IPL 2021, RCB vs SRH: आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
आरसीबी और हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज यानी बुधवार को 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से अबुधाबी (Abu Dhabi) के जायद क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों का यह 13वां मैच है. आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बनी ली है. दूसरी तरफ हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले बाहर हो चुकी है. IPL 2021 MI vs RR: रोहित शर्मा ने रचा अनोखा इतिहास, आज के मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि आरसीबी ने 12 मुकाबलों में 8 मैच जीते हैं और अंक तालिका में 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, हैदराबाद 12 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज कर पाई है और 4 अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी अपना छठा मैच खेलने उतरेगी. आरसीबी अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है. जॉर्ज गार्टन की जगह श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा खेल सकते हैं. हैदराबाद को बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया है. हैदराबाद भी अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकता है. अभिषेक शर्मा के स्थान पर मनीष पांडे की वापसी हो सकती है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-

विराट कोहली

पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर विराट कोहली ने फॉर्म में आने का संकेत दे दिया हैं. विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होगी. कोहली ने सीएसके के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी की इसलिए इस मैच में विराट से काफी उम्मीदें हैं. विराट अगर टिक गए तो वे बल्लेबाजों का पसीना छुड़ा देते हैं. विराट को राहुल चहर से थोड़ा बचना होगा.

मनीष पांडे

सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज मनीष पांडे का बल्ला अभी तक ज्यादा कमाल नहीं किया हैं. मनीष पांडे का अच्छे फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं. आज के मैच में सबकी नजर मनीष पांडे पर ही टिकी रहेगी.

हेड टू हेड

आरसीबी और हैदराबाद दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी से 8 बार जीत मिली हैं.

कुल मैच: 19

हैदराबाद जीता: 10

आरसीबी जीता: 8

संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, काइल जैमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल.