IPL 2021, RCB vs MI: आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
भारत में आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी और मुंबई दोनों ही ने शानदार प्रदर्शन किया था. यूएई में इन दोनों ही टीमों के लिए दूसरे फेज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. आरसीबी और मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं. दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में सुपर संडे का दूसरा मुकाबला आरसीबी (RCB) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शात साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आरसीबी 9 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि मुंबई की टीम इतने ही मैचों में चार जीत के बाद छठे स्थान पर है. IPL 2021, CSK vs KKR: अबू धाबी में जमकर चल रहा है राहुल त्रिपाठी का बल्ला, यहां पढ़ें पहले पॉवरप्ले में केकेआर ने कितने बनाए रन
भारत में आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी और मुंबई दोनों ही ने शानदार प्रदर्शन किया था. यूएई में इन दोनों ही टीमों के लिए दूसरे फेज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. आरसीबी और मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं. दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमें रविवार को हार की हैट्रिक से बचने की पूरी कोशिश करेंगी.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
विराट कोहली को 10हजार टी20 रन पूरे करने के लिए 13 रनों की जरूरत हैं. अगर विराट ने आज ये कारनामा कर लिया तो वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे.
रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने से तीन छक्के दूर हैं. वह लैंडमार्क हासिल करने वाले पहले भारतीय और सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे.
एबी डिविलियर्स क्रिस गेल के बाद आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने से चार छक्के दूर हैं.
हार्दिक पांड्या आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने से पांच छक्के दूर हैं.
क्रुणाल पांड्या को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 50 विकेट तक पहुंचने के लिए एक और विकेट की जरूरत है. वह कीरोन पोलार्ड के बाद मुंबई इंडियंस के लिए 1000+ रन बनाने और 50+ विकेट लेने वाले दूसरे मुंबई इंडियंस खिलाड़ी बन जाएंगे.