IPL 2021 Qualifier 2, KKR vs DC: केकेआर के ये धुरंधर बन सकते है ऋषभ पंत के लिए सबसे बड़ा खतरा, यहां पढ़ें पूरी खबर
केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) अपने अंतिम चरण पर हैं. आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में सीएसके (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, एलिमिनेटर मैच में आरसीबी (RCB) को हराकर केकेआर (KKR) ने क्वालीफायर 2 में जगह बना ली हैं. क्वालीफायर 2 में अब केकेआर का मुकाबला बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. मगर केकेआर में कई खतरनाक खिलाड़ी ऐसे हैं जो दिल्ली के आईपीएल खिताब जीतने के सपने को तोड़ सकते हैं. IPL 2021 Eliminator, RCB vs KKR: एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को चार विकेट से दी शिकस्त

पहले क्वालीफायर में दिल्ली को सीएसके ने मात दी, लेकिन उनके पास एक मौका अभी और है. पिछले आईपीएल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्‍ली कैपिटल्स फाइनल तक पहुंची थी. इस सीजन से पहले वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद ऋषभ पंत को दिल्ली की कमान मिली. ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्‍ली शानदार प्रदर्शन कर रही है. अंक तालिका में 20 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर हैं.

दिल्ली को केकेआर के इन खिलाड़ियों से है सबसे ज्यादा खतरा-

वेंकटेश अय्यर

केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर जबरजस्त फॉर्म में हैं. वेंकटेश अय्यर से दिल्ली को बड़ा खतरा है. अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में ही केकेआर के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाला था और उन्होंने हर मैच में टीम को बेहतरीन शुरुआत दिए. वहीं गेंदबाजी में भी टीम को जरूरत पड़ने पर विकेट भी चटकाए. ऋषभ पंत को वेंकटेश अय्यर से बच कर रहना पड़ेगा.

सुनील नारायण

एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के खिलाफ सुनील नारायण ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ा खतरा कोई है तो वो सुनील नारायण है. सुनील नारायण गेंद और बल्ले दोनों से घातक साबित हो सकते हैं. आरसीबी के खिलाफ सुनील नारायण ने 4 विकेट झटके और बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती भी दिल्ली के लिए घातक साबित हो सकते हैं. वरुण एक मिस्ट्री स्पिनर हैं. आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में वरुण ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन खर्च किए.

यूएई में दूसरे चरण में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. ऐसे में मॉर्गन की टीम को हराना दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा. मौजूदा सत्र में केकेआर की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष नहीं रही है और दिल्ली की टीम इसका फायदा उठा सकती हैं. दोनों के बीच कल क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला जाएगा.