IPL 2021 PBKS vs KKR: पंजाब और कोलकाता की भिड़ंत आज, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
केकेआर की सबसे बड़ी चिंता उसका मिडिल ऑर्डर है, जो अब तक रन बनाने में असफल रहा है. साथ ही सलामी जोड़ी का एक साथ अच्छी शुरुआत न देना भी टीम के लिए एक समस्या है. कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन भी अभी तक कुछ खास नहीं किया हैं.उन्होंने पांच मैचों में अब तक सिर्फ 45 रन ही बनाए हैं.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) का 21वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक पांच-पांच मैच खेले हैं, जिसमें पंजाब ने बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए दो जीत दर्ज की जबकि केकेआर सिर्फ एक मैच जीत सका. कोलकाता नाइटराइडर्स को पिछले चार मैचों में लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा है और वो इस जाल से बाहर निकलना चाहेगी. वहीं पंजाब की टीम ने अपने पिछले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया है. IPL 2021 MI vs PBKS: मैच के बीच अंपायर पर भड़के मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, दिखाया गुस्सा, देखें वीडियो
केकेआर की सबसे बड़ी चिंता उसका मिडिल ऑर्डर है, जो अब तक रन बनाने में असफल रहा है. साथ ही सलामी जोड़ी का एक साथ अच्छी शुरुआत न देना भी टीम के लिए एक समस्या है. कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन भी अभी तक कुछ खास नहीं किया हैं.उन्होंने पांच मैचों में अब तक सिर्फ 45 रन ही बनाए हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
केएल राहुल
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. राहुल अच्छे फॉर्म में हैं. इस मैच में भी सबकी नजर केएल राहुल पर होगी.
क्रिस गेल
क्रिस गेल का बल्ला अभी शांत है पर पिछले मैच में उन्होंने भी राहुल के साथ अच्छी पारी खेलकर पंजाब को जीत दिलाई। गेल का बल्ला अगर चला तो गेंदबाजों की खैर नहीं. आज के मैच में पंजाब को गेल से बड़ी उम्मीदें हैं. ऐसे में गेल का चलना बहुत जरुरी हैं.
रवि बिश्नोई
मुंबई इंडियन के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके रवि बिश्नोई ने ये साबित कर दिया कि वे अपने फिरकी से मैच बचा सकते हैं. इस मैच में भी रवि बिश्नोई से काफी उम्मीदें हैं. इस मैच में भी सबकी नजर एक बार फिर बिश्नोई पर होगी.
नितीश राणा
केकेआर के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा का भी बल्ला खामोश हैं. केकेआर का कोई भी बल्लेबाज अभी तक फॉर्म में नहीं है. नितीश राणा ने पिछले सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की थी. इस सीजन में भी नितीश को अपना जलवा दिखना होगा. इस मैच में भी सबकी नजर नितीश की बल्लेबाजी पर होगी.
पैट कमिंस
केकेआर के गेंदबाज पैट कमिंस गेंदबाजी से ज्यादा बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. पैट कमिंस ने चेन्नई के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था. केकेआर को एक बार फिट पैट कमिंस से बेहतरीन पारी खेलने की उम्मीद हैं.