IPL 2021: एमआई और सीएसके मुकाबले से पहले बल्लेबाजी में हाथ आजमाते नजर आए Sachin Tendulkar, देखें वीडियो

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है. दूसरे चरण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में एमआई के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Twitter/Sachin Tendulkar)

नई दिल्ली, 19 सितंबर: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है. दूसरे चरण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच दुबई (Dubai) स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में एमआई के मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह बल्लेबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं. सचिन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'कैसा रहेगा कि आईपीएल की शुरुआत से पहले मैं आपको कुछ ड्राइव शॉट्स दिखाऊं?'

बता दें सचिन तेंदुलकर करीब दो साल बाद मेंटर के रूप में मुंबई की टीम के साथ जुड़ रहे हैं. मुंबई की टीम ने सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में ही साल 2010 में पहले बार आईपीएल के फाइनल तक का सफर तय किया था. सचिन मौजूदा समय में एमआई के साथ संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में मौजूद हैं और खिलाड़ियों को अपने अहम सुझाव दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कल पाकिस्तान जा रहे हैं Chris Gayle, ट्वीट कर पूछा कौन आ रहा है मेरे साथ, सोशल मीडिया पर ऐसे मिले जवाब

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने सचिन के यूएई (UAE) पहुंचने पर शानदार तरीके से स्वागत किया था. फ्रेंचाइजी ने उनका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'द आइकॉन, द लीजेंड. आला रे!'

बात करें सचिन तेंदुलकर के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 78 मैच खेलते हुए 78 पारियों में 34.8 की एवरेज से 2334 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है. सचिन का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 100 रन है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मैचों की चार पारियों में गेंदबाजी की है, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Ravichandran Ashwin: खास अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स ने मनाया रविचंद्रन अश्विन का 35वां जन्मदिन, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन

वहीं बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 15921, वनडे में 18426 और T20I क्रिकेट में 10 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 46, वनडे में 154 और T20I क्रिकेट में एक सफलता प्राप्त की है.

Share Now

संबंधित खबरें

Harleen Deol Breaks Silence On Being Retired Out After Row Erupts: Retire Hurt के बाद शानदार वापसी: हरलीन देओल ने अगले ही मैच में दिखाई दमदार बल्लेबाज़ी; देखें मजेदार वीडियो

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\