IPL 2021, MI vs PBKS: पंजाब ने मुंबई को दिया 136 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, पंजाब के सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश रहुल और मयंक अग्रवाल ने सधी हुई शुरूआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की. इस बढ़ती साझेदारी को क्रुणाल ने मंदीप को आउट कर तोड़ा. मंदीप ने 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. इसके तुरंत बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए क्रिस गेल महज एक रना बनाकर आउट हो गए.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

अबु धाबी: पंजाब किंग्स (PBKS) ने यहां खेले जा रहे शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 42वें मुकबालें में मुंबई इंडिंयंस (Mumbai Indians) को 136 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए मुंबई की ओर से कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दो-दो विकेट लिए जबकि क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने एक-एक विकेट लिए. IPL 2021, KKR vs DC: केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से दी शिकस्त, सुनील नारायण ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले, पंजाब के सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश रहुल और मंदीप ने सधी हुई शुरूआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की. इस बढ़ती साझेदारी को क्रुणाल ने मंदीप को आउट कर तोड़ा. मंदीप ने 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. इसके तुरंत बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए क्रिस गेल महज एक रना बनाकर आउट हो गए. गेल को उनके हमवतन पोलार्ड ने आउट कर पवेलियन भेजा.

कप्तान राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे पर वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल का विकेट भी पोलार्ड ने ही लिया. इसके बाद एडन माक्रम ने पारी को संभाला पर दूसरी छोड़ से लगातार विकेट गिर रहे थे. राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए निकोल्स पूरन (2) को बुमराह ने पगवाधा आउट कर पंजाब को एक झटका दिया. इसके बाद हरप्रीत बरार (नाबाद 14) और नाथन एलिस (नाबद 6) ने टीम को सममानजनक स्थिति में पहुंचाया.

Share Now

\