IPL 2021, MI vs PBKS, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. यूएई आने के बाद लगातार तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टीम को मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है. मुंबई के बल्लेबाजों को पंजाब के खिलाफ आईपीएल के मैच में अपनी गलतियों में सुधार करके जीत की राह पर लौटना ही होगा.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 42वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में भिड़ंत होगी. यह मुकाबला शाम को 7: 30 बजे अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा. मुंबई और पंजाब दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं. अच्छे रन रेट के साथ अंक तालिका में पंजाब किंग्स 5वें नंबर पर है जबकि मुंबई सातवें स्थान पर है. दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. IPL 2021, SRH vs RR: आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
बता दें कि इस महामुकाबले में पंजाब किंग्स की कमान जहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में है, वहीं मुंबई इंडियंस की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. यूएई आने के बाद लगातार तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टीम को मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है. मुंबई के बल्लेबाजों को पंजाब के खिलाफ आईपीएल के मैच में अपनी गलतियों में सुधार करके जीत की राह पर लौटना ही होगा.
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने मौजूदा चरण में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक शिकस्त और एक जीत मिली. पंजाब ने पिछले मैच में तीन बदलाव किए और जीत मिली. कप्तान केएल राहुल के अलावा पंजाब के पास मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 27 बार मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 13 मुकाबले में जीत मिली है.