IPL 2021, MI vs DC, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी है. हार्दिक पांड्या फॉर्म में आ चुके हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का दबदबा है. आईपीएल का दूसरा चरण अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है. प्लेऑफ की तस्वीरें लगभग साफ होने लगी है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दोपहर साढ़े तीन बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. मुंबई और डीसी का मौजूदा सीजन में यह 12वां मैच है.मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो की स्थिति हैं. मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में 5 जीत के बाद 10 अंक है और वो अंक तालिका में छठे नंबर पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 8 जीत दर्ज करने के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. IPL 2021, MI vs DC: मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो का मैच, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
बता दें कि इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां रोहित शर्मा के कंधों पर है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी है. हार्दिक पांड्या फॉर्म में आ चुके हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का दबदबा है. आईपीएल का दूसरा चरण अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है. प्लेऑफ की तस्वीरें लगभग साफ होने लगी है.
दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है, मगर वो मुंबई इंडियंस का खेल बिगाड़ सकती है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में अब तक कुल 29 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने कुल 16 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स
स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.