मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है. आईपीएल के प्लेऑफ की दौड़ इस समय रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सीएसके (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और आरसीबी (RCB) ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. चौथे स्थान के लिए पंजाब किंग्स (PBKS), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR) और केकेआर (KKR) के बीच जंग जारी है. पंजाब, मुंबई, राजस्थान के 10 अंक हैं जबकि कोलकाता के 12 अंक है. अब देखना दिलचस्प होगा की इन चारों टीमों में कौनसी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करती हैं.
केकेआर
पिछले मुकाबले में हैदराबाद को हराने के बाद केकेआर की प्लेऑफ की राह आसान हो गई है. कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2021 की अंक तालिका में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक हैं. केकेआर को आखिरी मुकाबला जीतना जरूरी हैं. इसके लिए केकेआर को अपना रनरेट भी बेहतर रखना होगा. अगर केकेआर अपना अगला मुकाबला जीत गई और उधर, मुंबई, पंजाब व राजस्थान अपना एक-एक मैच हार जाए तो केकेआर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगा. IPL 2021, CSK vs DC, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
मुंबई इंडियंस
अगर मुंबई इंडियंस अपने अगले दो मैचों में राजस्थान और हैदराबाद को हराने में कामयाब हुई तो वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. मुंबई का नेट रन रेट इस समय चौथे स्थान की दौड़ में शामिल सभी टीमों में सबसे खराब है. अगर केकेआर अपना आखिरी मुकाबला हार जाता है तो मुंबई को बस दोनों मैच जीतने होंगे.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स को अपने अगले दो मैच मुंबई और केकेआर के खिलाफ खेलना है. राजस्थान रॉयल्स अगर दोनों मैच जीत जाता है तो एमआई और केकेआर 12-12 अंक पर ठहर जाएंगे और राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगा.
पंजाब किंग्स
पंजाब को अपना आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को सीएसके के खिलाफ खेलना है. अगर पंजाब जीता तो उसके 12 अंक हो जाएंगे, लेकिन उसका रनरेट राजस्थान और मुंबई से बेहतर होना जरूरी रहेगा. पंजाब का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल है क्योंकि उसका रनरेट (-0.241) निगेटिव है. पंजाब प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाती है या नहीं ये पूरी तरह अन्य टीमों के नतीजे पर निर्भर है.