नई दिल्ली, 6 फरवरी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया इस बार आगामी 18 फरवरी को चेन्नई (Chennai) में आयोजित की जा रही है. आईपीएल 2021 के लिए 1097 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन सभी क्रिकेटरों में 11 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रखी है. आईपीएल के बीते सीजन में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख नहीं लगता कि इस बार कोई टीम उन्हें इतनी कीमत में खरीदने वाली है. ऐसे में बात करें ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इस बार कोई फ्रेंचाइजी दो करोड़ की कीमत में नहीं खरीद सकती है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):
भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने बीते सीजन व्यक्तिगत कारणों की वजह से आईपीएल खेलने का फैसला नहीं लिया था. मौजूदा समय में उनकी उम्र 40 साल है. सभी टीमें फिलहाल युवा और फिट खिलाड़ियों पर अपनी नजरें फोकस कर रही हैं. ऐसे में शायद ही कोई टीम इस बार उन्हें इतनी ज्यादा धनराशि में खरीदने की कोशिश करे.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस दिग्गज ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी की भी आईपीएल में होने वाली है एंट्री, बिग बैश लीग में मचाया है तहलका
केदार जाधव (Kedar Jadhav):
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव का आता है. जाधव का पिछला सीजन बिल्कुल फ्लॉप गुजरा था जिसे देखते हुए इस बार चेन्नई की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. जाधव ने बीते सीजन 14 मैच खेलते हुए महज 162 रन बनाए. ऐसे में शायद ही कोई टीम उन्हें इस बार इतनी ज्यादा धनराशि में खरीदे.
मोइन अली (Moeen Ali):
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने भी आईपीएल 2021 के लिए अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रुपए रखी है. अली के आईपीएल में प्रदर्शन को देख नहीं लगता है कि उन्हें कोई टीम इतने रुपए में खरीदने वाली है.
यह भी पढ़ें- IPL: दिल्ली के इन 5 स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल में Delhi Capitals की तरफ से नहीं मिला कभी खेलने का मौका
मोइन अली ने आईपीएल में अबतक 19 मैच खेलते हुए 17 पारियों में 20.6 की एवरेज से 309 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल के इतने ही मुकाबलों में महज 10 विकेट चटकाए हैं.