IPL 2021: चोटिल Shreyas Iyer की जगह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे में गंभीर चोट की वजह से इस साल आईपीएल के कई मुकाबले नहीं खेल पायेंगे.
नई दिल्ली, 25 मार्च: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे में गंभीर चोट की वजह से इस साल आईपीएल के कई मुकाबले नहीं खेल पायेंगे. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 में उनकी जगह किन तीन खिलाड़ियों को दिल्ली की टीम में मौका मिल सकता है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari):
आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह दिल्ली की टीम में शामिल किया जा सकता है. विहारी के पास आईपीएल खेलने का भी अनुभव है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 24 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 14.2 की एवरेज से 284 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ वह अपनी गेंदबाजी से भी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: चेन्नई से मुंबई के लिए रवाना हुए MS Dhoni, दिल्ली कैपिटल्स के साथ वानखेड़े में है पहला मुकाबला
विष्णु सोलंकी (Vishnu Solanki):
बड़ौदा के स्टार बल्लेबाज विष्णु सोलंकी का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है. सोलंकी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अहम मौकों पर रन बनाए हैं. सोलंकी के नाम T20 क्रिकेट में अबतक 41 मैच खेलते हुए 34 पारियों में 35.1 की एवरेज से 807 रन दर्ज है. T20 प्रारूप में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है.
हिमांशु राणा (Himanshu Rana):
भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चूके हैं हरियाणा के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी हिमांशु राणा को भी इस आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. बात करें उनके T20 क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने हरियाणा के लिए 32 T20 मैच खेलते हुए 31 पारियों में 24.37 की एवरेज से 707 रन बनाए हैं. T20 प्रारूप में उनके नाम छह अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: Chris Woakes आईपीएल खेलने के लिए तैयार, लेकिन इस शर्त पर
इसके अलावा उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली. ऐसे में अगर हिमांशु को दिल्ली की टीम में जगह मिलती है तो वह टीम के लिए जरुर फायदेमंद साबित हो सकते हैं.