IPL 2021 DC vs RCB: आज दिल्ली और आरसीबी के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहते है आंकड़े और रिकॉर्ड
आरसीबी के लिए बुरी खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बढ़ते वापस वतन लौट गए हैं. दिल्ली को भी मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कमी खलेगी जो रविवार के मैच के बाद वापस घर रवाना हो गए. ऑफ स्पिनर अश्विन ने आईपीएल से विराम ले लिया है क्योंकि वह कोविड-19 महामारी के दौरान वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं.
अहमदाबाद: मंगलवार को आईपीएल 2021 (IPL) का 22वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. आरसीबी अपना पिछला मुकाबला सीएसके से हार गया था. जिसके बाद अंक तालिका में आरसीबी तीसरे पायदान पर है. दिल्ली दूसरे नंबर पर है. दोनों के बीच मुकाबला अंक तालिका के पहले पायदान के लिए होगा. IPL 2021 DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स, ये खिलाड़ी मचा सकते है गदर
आरसीबी के लिए बुरी खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बढ़ते वापस वतन लौट गए हैं. दिल्ली को भी मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कमी खलेगी जो रविवार के मैच के बाद वापस घर रवाना हो गए. ऑफ स्पिनर अश्विन ने आईपीएल से विराम ले लिया है क्योंकि वह कोविड-19 महामारी के दौरान वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं.
हेड टू हेड
आरसीबी और दिल्ली के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 14 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं और एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं. पिछले पांच मैच की बात की जाए तो दिल्ली ने चार और बैंगलोर ने एक मैच जीता है.
कुल मैच: 25
आरसीबी जीता: 14
दिल्ली जीता: 10
नो रिजल्ट: 1
रिकॉर्ड
आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 921 रन बनाए हैं. पिछले मैच में कोहली का बल्ला नहीं चला था. आज के मैच में सबकी नजर कोहली पर होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 319 रन बनाए हैं.
आरसीबी के फिरकी किंग युजवेंद्र चहल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल,अमित मिश्रा, आवेश खान.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, , एबी डी विलियर्स (विकेट-कीपर), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सेम्स, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज , नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमीसन.