IPL 2021, CSK vs SRH: सीएसके और एसआरएच के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
दूसरी तरफ हैदराबाद की बात करें तो राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में जीत के बाद कप्तान विलियमसन जीत के लय को बरकरार रखना चाहेंगे. हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके ने लगातार तीन मैच जीतकर नॉकआउट राउंड में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
मुंबई: आज आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सीएसके (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शारजाह के मैदान पर मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला शारजाह (Sharjah) में खेला जाना है जहां की पिच सभी विभाग के खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल में जब सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. सीएसके और हैदराबाद दोनों ने अपना आखिरी मुकाबला जीता है. IPL 2021, RR vs RCB: इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रही है राजस्थान और बैंगलौर की टीम
सीएसके की बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग, टीम सभी डिपार्टमेंट में मजबूत दिखी है. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लिसस जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. मोईन अली, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू भी बल्लेबाजी को गहराई देते हैं.
दूसरी तरफ हैदराबाद की बात करें तो राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में जीत के बाद कप्तान विलियमसन जीत के लय को बरकरार रखना चाहेंगे. हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके ने लगातार तीन मैच जीतकर नॉकआउट राउंड में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. सीएसके के 10 मैचों के बाद 16 अंक हैं. दूसरी ओर हैदराबाद के लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा. आईपीएल के पहले चरण में डेविड वार्नर को कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद से टीम का प्रदर्शन गिरता गया. टीम ने 10 मुकाबलों में से सिर्फ दो मैच जीते हैं.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल में सीएसके के लिए 2,500 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने के लिए 18 रन की जरूरत है.
ड्वेन ब्रावो को टी20 क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने के लिए चार विकेट की जरूरत है.
मनीष पांडे आईपीएल में 3,500 रन पूरे करने से 9 रन दूर हैं.
अंबाती रायुडू टी20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने से चार छक्कों की जरूरत हैं.
शाहबाज नदीम को आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत है.
मनीष पांडे को टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए 26 रनों की जरूरत हैं.
ब्रावो को अमित मिश्रा से आगे निकलने और आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 5 और विकेट की जरूरत है. ब्रावो के नाम 162 और मिश्रा के 166 विकेट हैं. इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा (170) सबसे ऊपर हैं.