IPL 2021 CSK vs MI: आज होगा सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला, देखें हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हमेशा हाईवोल्टेज मुकाबला होता हैं. दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर आठ बार खिताब पर कब्जा किया हैं. सीएसके ने 3 और मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है. आज का भी मुकाबला हाईवोल्टेज का हो सकता हैं.

रोहित शर्मा और एमएस धोनी (Photo credits: Twitter)

अबू धाबी: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार यानी आज से हो रही है. दूसरे चरण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. सीएसके शानदार फॉर्म में चल रही हैं. MI vs CSK, IPL 2021 Live Cricket Streaming Online: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हाईवोल्टेज मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हमेशा हाईवोल्टेज मुकाबला होता हैं. दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर आठ बार खिताब पर कब्जा किया हैं. सीएसके ने 3 और मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है. आज का भी मुकाबला हाईवोल्टेज का हो सकता हैं.

दोनों टीमों के हेड डू हेड आंकड़ों

बता दें कि मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 20 और सीएसके ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

कुल मैच: 33

मुंबई इंडियंस जीता: 20

सीएसके जीता: 13

दोनों टीमों के रिकॉर्ड-

आईपीएल के पहले चरण में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया था.

यूएई में सीएसके का पलड़ा 2-1 के साथ भारी है.

दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 732 रन बनाए हैं.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 693 रन बनाए हैं.

गेंदबाजी में सीएसके के आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाए हैं.

मुंबई इंडियंस के दिग्गज आलराउंडर कायरन पोलार्ड ने सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं.

आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम आमने सामने होगी. रोहित शर्मा की नजर लगातार तीसरा और ओवरऑल छठा खिताब जीतने पर है, जबकि चेन्‍नई भी एक बार फिर चैंपियन बनने पर जोर देगा. आईपीएल 14 के पहले चरण में मुंबई की टीम 7 मैच में से 4 में जीत हासिल कर सकी और अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं.

Share Now

\