IPL 2021, CSK vs KKR, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और केकेआर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
सीएसके के 9 मैचों में 7 जीत बाद 14 अंक है. सीएसके अंत तालिका में दूसरे स्थान पर है. केकेआर ने 9 मैचों में 4 जीत के जरिए 8 अंक जुटाए हैं और वो तालिका में चौथे स्थान पर है. आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक 26 बार आमने-सामने आए हैं और सीएसके ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज यानी रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा, जिसमें सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच कांटे की टक्कर होगी. दोनों टीमों का यह मौजूदा चरण में तीसरा मैच है. सीएसके और कोलकाता शुरुआती दो मैच जीत चुके हैं. सीएसके ने मुंबई इंडियंस और आरसीबी को मात दी. वहीं, केकेआर ने आरसीबी और एमआई को हराया था. IPL 2021, CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
सीएसके के 9 मैचों में 7 जीत बाद 14 अंक है. सीएसके अंत तालिका में दूसरे स्थान पर है. केकेआर ने 9 मैचों में 4 जीत के जरिए 8 अंक जुटाए हैं और वो तालिका में चौथे स्थान पर है. आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक 26 बार आमने-सामने आए हैं और सीएसके ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. केकेआर को 9 मैचों में जीत मिली हैं. दोनों टीमों के एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला.
बता दें कि इस महामुकाबले में सीएसके की कमान जहां एमएस धोनी के हाथों में है, वहीं केकेआर की अगुवाई इयोन मोर्गन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
सीएसके और केकेआर जब आखिरी बार भिड़े थे तब सीएसके ने केकेआर को 18 रन से हराया था. वहीं, दोनों टीमों के अंतिम पांच मुकाबलों में सीएसके के सामने कोलकाता को चार मैच गंवाने पड़े हैं. सीएसके के सभी खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ अच्छी फॉर्म में हैं, डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू और सुरेश रैना सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे.
संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपरकिंग्स: फाफ डू प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.