IPL 2021 Auction: इन 3 कारणों की वजह से धाकड़ सलामी बल्लेबाज Jason Roy को नहीं मिला कोई खरीददार
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए बीते गुरुवार को चेन्नई में एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में देश विदेश के कई युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन इस ऑक्शन में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही खरीददार मिले जबकि कई अन्य खिलाड़ियों के हाथ मायूसी लगी.
नई दिल्ली 21 फरवरी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के लिए बीते गुरुवार को चेन्नई (Chennai) में एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में देश विदेश के कई युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन इस ऑक्शन में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही खरीददार मिले जबकि कई अन्य खिलाड़ियों के हाथ मायूसी लगी. आईपीएल के 14वें सीजन के लिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को काफी बड़ी रकम में फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदा जाएगा लेकिन उन्हें आगामी सीजन के लिए कोई खरीददार नहीं मिला. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 के लिए जेसन रॉय को किन तीन कारणों की वजह से किसी फ्रेंचाइजी ने उनपर दाव नहीं लगाया तो वो इस प्रकार हैं-
आईपीएल में खराब फॉर्म:
जेसन रॉय ने आईपीएल में अबतक आठ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 29.8 की एवरेज से महज 179 रन बनाए हैं. इस दौरान आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 133.6 का रहा है. वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार आईपीएल का 14वां सीजन देश में आयोजित किया जाएगा ऐसे में भारतीय सरजमीं पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.
ज्यादा बेस प्राइस:
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बीबीएल टूर्नामेंट में जेसन रॉय का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसके अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट से भी काफी समय से दूर चल रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा. कहीं ना कहीं उनका इतना अधिक बेस प्राइस भी होना आईपीएल में उनके न बिकने का एक प्रमुख कारण रहा.
बीते साल ऐन मौके पर आईपीएल से नाम वापिस लेना:
जेसन रॉय ने बीते सीजन आईपीएल के शुरू होने से कुछ दिन पहले ऐन मौके पर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया था. रॉय के इस रवैए को देखते हुए कुछ टीमें उनसे नाराज चल थीं. ऐसे में इस बार लगभग सभी फ्रेंचाइजियों ने उनसे किनारा बनाए रखने में ही अपनी टीम की भलाई समझी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: क्रिकेट के महाकुम्भ में खिलाडियों नीलामी में कल क्या-क्या हुआ, यहां पढ़े सभी बड़ी बातें
बता दें कि जेसन रॉय ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 10 पारियों में 187 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा 93 वनडे क्रिकेट मैच खेलते हुए 89 पारियों में 40.0 की एवरेज से 3483 रन और 38 T20 क्रिकेट मैच खेलते हुए 38 पारियों में 23.4 की एवरेज से 890 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम पांच अर्धशतक दर्ज है.