IPL 2020 Update: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दोबारा जुड़ सकते हैं सुरेश रैना, लेकिन शुरू के कुछ मैच कर सकते हैं मिस

चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में सबको चौकाते हुए अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया था. रैना फिलहाल इंडिया में अपने परिवार के साथ हैं. रैना के इंडिया जानें के बावजूद अबतक उनकी टीम चेन्नई ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है.

सुरेश रैना (Photo Credits-IANS)

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हाल ही में सबको चौकाते हुए अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया था. रैना फिलहाल इंडिया (India) में अपने परिवार के साथ हैं. रैना के इंडिया जानें के बावजूद अबतक उनकी टीम चेन्नई ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है. इस बीच देश के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने संभावना जताई है कि रैना वापस चेन्नई की टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता को लगता कि सुरेश रैना आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन वह शुरूआती कुछ मैचों को जरुर मिस कर सकते हैं. वहीं दीप दासगुप्ता को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: सुरेश रैना के बाद हरभजन सिंह ने भी छोड़ा चेन्नई सुपर किंग्स का साथ, निजी कारणों से नाम लिया वापस

सुरेश ने हाल ही में क्रिकबज को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह क्वारंटीन (Quarantine) में भी ट्रेनिंग कर रहे हैं. ऐसे में आपको पता नहीं कि मैं कब सीएसके (CSK) कैंप में वापस लौट जाऊं.

सुरेश रैना ने आईपीएल में अबतक 193 मैच खेलते हुए 189 इनिंग्स में 5368 रन बनाए हैं. आईपीएल में रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में इतने ही मैच खेलते हुए 69 पारियों में 25 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

\