IPL 2020 Update: सुनील गावस्कर ने पहले मैच के लिए चुनी मुंबई इंडियंस की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन, यहां पढ़ें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
विकेट प्राप्त करने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए (Photo Credits: Twitter)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का शुभआरंभ 19 सितंबर यानि शनिवार से हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंबई के 11 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जो इस प्रकार हैं-

गावस्कर ने मुंबई की टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधो पर रखी है. वहीं उन्होंने क्विंटन डी कॉक को तीसरे नंबर के लिए रखा है. गावस्कर ने टीम में चौथे स्थान के लिए इशान किशन को चुना है. टीम में उन्होंने तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसमें भारतीय स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Satta Matka Bazaar Predictions: शनिवार से शुरू होगा आईपीएल, जानें सट्टा बाज़ार में कौनसी टीम है फेवरेट

सुनील गावस्कर ने टीम में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, नाथन कुल्टर नाइल के उपर रखी है. इसके अलावा उन्होंने टीम में स्पिन गेंदबाज के तौर पर राहुल चाहर को शामिल किया है. गावस्कर ने टीम में 11 खिलाड़ी के रूप में ट्रेंट बोल्ट और मिचेल मैक्लेनेघन के रूप में विकल्प रखा है.

सुनील गावस्कर द्वारा चुनी गई मुंबई इंडियंस की 11 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट/मिचेल मैक्लेनेघन.