IPL 2020 Update: प्रैक्टिस के दौरान मस्ती करते हुए नजर आए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी, देखें तस्वीर

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इस बीच पिछली साल की उपविजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा एव अन्य खिलाड़ियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी (Photo Credits: Twitter)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए सभी टीमें जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इस बीच पिछली साल की उपविजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एव अन्य खिलाड़ियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा मुकाबला 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: ये 3 स्पिन गेंदबाज आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से विपक्षी टीम को कर सकते हैं तहस-नहस

इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में हो रहा है. यूएई की पिचें स्लो और टर्नर होती हैं इसलिए स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम होगी. आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\