SRH vs MI IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचा

कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 85) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 58) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से करारी मात देकर आईपीएल-13 के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया.

रिद्धिमान साहा व डेविड वार्नर (Photo Credits: Twitter@SunRisers)

शारजाह:  कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 85) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 58) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मंगलवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium)  में खेले गए अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 10 विकेट से करारी मात देकर आईपीएल-13 (IPL)  के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया.  हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत है.

वार्नर ने 58 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के और साहा ने 45 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्का लगाया. यह भी पढ़े: DC vs MI 51st IPL Match 2020: ईशान किशन की शानदार हाफ सेंचुरी, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हराया

हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. हैदराबाद से पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है.

Share Now

\