![SRH vs MI IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचा SRH vs MI IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/Wriddhiman-Saha-and-David-Warner-380x214.jpg)
शारजाह: कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 85) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 58) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मंगलवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेले गए अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 10 विकेट से करारी मात देकर आईपीएल-13 (IPL) के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत है.
वार्नर ने 58 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के और साहा ने 45 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्का लगाया. यह भी पढ़े: DC vs MI 51st IPL Match 2020: ईशान किशन की शानदार हाफ सेंचुरी, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हराया
#SunrisersHyderabad beat #MumbaiIndians by 10 wickets in the 56th match of #IPL2020, at Sharjah Cricket Stadium. (David Warner 85*, Wriddhiman Saha 58*)
(Picture courtesy: Indian Premier League Twitter) pic.twitter.com/PniTC4FKUa
— ANI (@ANI) November 3, 2020
हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. हैदराबाद से पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है.