IPL 2020 Schedule Update: आईपीएल के 13वें सीजन का अबतक नहीं जारी हुआ शेड्यूल, ये है बड़ा कारण

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं, लेकिन अबतक आगामी टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है. क्रिकेट फैंस सहित फ्रेंचाइजी टीमें और सभी लोग आगामी आईपीएल शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं खबरों की माने तो आईपीएल शेड्यूल में हो रही देरी के पीछे अबू धाबी की उपलब्‍धता कारण है.

अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम का एक सामान्य दृश्य (Photo Credits: Getty Images)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुकी हैं, लेकिन अबतक आगामी टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है. क्रिकेट फैंस सहित फ्रेंचाइजी टीमें और सभी लोग आगामी आईपीएल शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं खबरों की माने तो आईपीएल शेड्यूल में हो रही देरी के पीछे अबू धाबी (Abu Dhabi) की उपलब्‍धता कारण है. दरअसल इन दिनों अबू धाबी में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसके कारण इसकी उपलब्‍धता को लेकर भम्र की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यही कारण है कि बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल के आगामी टूर्नामेंट शेड्यूल को जारी करने में समय लग रहा है.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों क्रमशः दुबई (Dubai), शारजाह (Sharjah) और अबू धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित होने हैं. इनमें से 21-21 मैच दुबई और अबू धाबी एवं 14 मैच शारजाह में आयोजित होने वाले हैं. अबू धाबी में दो टीमों कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का बेस है जिससे इन दोनों टीमों को ज्यादा यात्रा करनी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: BCCI को लगा बड़ा झटका, आखिरी समय पर आईपीएल से अलग हुई फ्यूचर ग्रुप कंपनी

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय टीम के आकंड़ें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\