IPL 2020 Schedule: बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम, जानिए पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा

कोरोना संकट के बीच आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के मद्देनजर सभी टीमें दुबई पहुंच गई है. हालांकि आईपीएल कार्यक्रमों को लेकर बना सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. इसी कड़ी में बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. बताना चाहते हैं कि आईपीएल का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के मैच के साथ होने जा रहा है.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: Twitter @IPL/File

नई दिल्ली, 4 सितंबर. कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के बीच आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मद्देनजर सभी टीमें दुबई पहुंच गई है. हालांकि आईपीएल कार्यक्रमों को लेकर बना सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. इसी कड़ी में बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने आईपीएल का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. बताना चाहते हैं कि आईपीएल का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के मैच के साथ होने जा रहा है. यहां देखें पूरा शेड्यूल 

ज्ञात हो कि इससे पहले आईपीएल 2020 कार्यक्रम को लेकर जारी सस्पेंस पर से बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (BCCI Chief Sourav Ganguly) ने गुरूवार को पर्दा हटाते हुए कहा था कि जल्द ही कार्यक्रम जारी होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के 13 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल उठ रहा था लेकिन गांगुली के इस बयान से सभी खबरों पर विराम लग गया है. यह भी पढ़ें-IPL 2020 Update: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, 4 सितंबर को जारी किया जाएगा आईपीएल का शेड्यूल

वहीं बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर कहा है कि यूएई में सब ठीक है. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग कार्यक्रम तय समय पर अबु धाबी, दुबई और शरजाह में 56 दिन तक खेले जाएंगे. आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. साथ ही इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा.

Share Now

\