IPL 2020: धोनी की कप्तानी में खेलने को बेताब हैं इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी सैम करन

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 593,000 पाउंड में खरीदा है. सैम करन का कहना है कि वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में आईपीएल में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सैम करन (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) को आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने 593,000 पाउंड में खरीदा है. सैम करन का कहना है कि वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में आईपीएल (IPL) में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा 'धोनी और विराट कोहली दो बड़े खिलाड़ी हैं. ये ही नहीं सभी भारतीय खिलाड़ी सुपरस्टार हैं. उन्होंने कहा चेन्नई की टीम एक बूढ़ी टीम है और ऐसे में कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं जो लगातार खेल रहे हैं. उम्मीद है कि वे युवा खिलाड़ियों को सुझाव देगें.

बता दें कि सैम करन आईपीएल में अबतक नौ मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से आठ इनिंग्स में 95 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 55 रन है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में नौ इनिंग्स में कुल 10 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 11 रन खर्च कर चार विकेट है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए किया गया स्थगित, बीसीसीआई ने की पुष्टि

इसके अलावा सैम करन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 17 टेस्ट मैच खेलते हुए 30 इनिंग्स में 711 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए चार वनडे मैच खेलते हुए 24 रन और पांच T20 मैच खेलते हुए 35 रन बनाए हैं. करन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 37 विकेट, वनडे में दो और T20 क्रिकेट में छह विकेट दर्ज है.

Share Now

\