IPL 2019: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एवं दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान रह चुके जहीर खान इस बार आईपीएल के आगामी सीजन में बतौर कोच वापसी हो कर सकते हैं. जी हां मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार जहीर खान को गेंदबाजी मेंटर बनाया जा सकता है. हम आपको बता दें कि इस पूर्व तेज गेंदबाज को श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के जगह वरीयता दी जा सकती है. लसिथ मलिंगा को पिछले साल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस टीम के लिए गेंदबाजी मेंटर की भूमिका निभाई थी.
खबरों के अनुसार आगामी सीजन में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मलिंगा एक बार फिर बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं. हम आपको बता दे कि इस साल एशिया कप से मलिंगा ने क्रिकेट में फिर से वापसी की है, और वो अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए अपने आप को परखना चाहते है. जिसके लिए वो फिर से मैदान में उतरने की तयारी मे हैं. यह भी पढ़ें- खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के साथ किए दो-दो हाथ
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को अगर मुंबई इंडियंस बतौर गेंदबाज मेंटर की भूमिका में रखती है तो वह किसी टीम के पहली बार बतौर कोच बनेंगे. इससे पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तान व मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं. जहीर खान भारतीय टीम के लिए 92 टेस्ट और 200 वन-डे में खेले हैं. खबरों की माने तो जहीर खान पिछले साल ही कोचिंग स्टाफ में शामिल होने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अगले साल वह मुंबई इंडियंस के स्टाफ में नजर आ सकते हैं. हम आपको बता दें कि जहीर ने तीन सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है.