IPL 2019: संजू सैमसन के शतक पर भारी पड़ा डेविड वार्नर का अर्धशतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से रौंदा

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के आठवें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पांच विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के आठवें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पांच विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है. जी हां राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 199 रनों के लक्ष्य के सामने हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (69), जॉनी बेयरस्टो (45) और विजय शंकर (35) के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 19 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की गेंदबाजी की बात करें तो श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां श्रेयस गोपाल ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 27 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. गोपाल के अलावा बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: संजू सैमसन ने लगाया इस सीजन का पहला शानदार शतक, सनराइजर्स हैदराबाद को मिला 199 रनों का लक्ष्य

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 198 रन बनाए. संजू सैमसन ने नाबाद 55 गेंदों में 102 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के भी निकले. इसी बीच सैमसन ने भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 24 रन भी बटोरे. संजू सैमसन का आईपीएल करियर में यह दूसरा शतक है. इससे पहले पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ साल 2017 में सैमसन ने शतक जमाया था.

संजू सैमसन के अलावा कप्तान रहाणे ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 49 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स ने भी 9 गेंदों में नाबाद 16 रन ठोके. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदाबाजों में राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा शहबाज नदीम को 1 विकेट मिला.

Share Now

\