IPL 2019: आंद्रे रसेल और नीतीश राणा की तूफानी पारी भी कोलकाता को नहीं दिला सकी जीत, बेंगलोर ने हासिल की दूसरी सफलता
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को उसके घर में 10 रनों से हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है.

इससे पहले आज मेहमान टीम चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सामने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 214 रनों का लक्ष्य रखा था. मेहमान टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने मात्र 58 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके और चार छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली. विराट कोहली के अलावा मोइन अली ने 66 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: कुलदीप यादव के ओवर में मोइन अली ने की छक्के चौकों की बरसात, मैदान में फूट-फूटकर रोने लगा युवा गेंदबाज

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए आज आंद्रे रसेल ने मात्र 25 गेदों में नौ छक्कों और दो चौके की मदद से 65 रन की धुआंधार पारी खेली. रसेल के अलावा नीतीश राणा ने भी अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 46 गेदों में 85 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा क्रिस लिन ने 01, सुनील नरेन ने 18, शुभमन गिल 09, रॉबिन उथप्पा ने 09 और दिनेश कार्तिक ने 0 रनों की पारी खेली.

मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए आज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दो सफलताएं प्राप्त की. डेल स्टेन के अलावा नवदीप सैनी और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने रसेल को मोइन अली के हाथों रन आउट करवाया.