IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में आमने-सामने है.

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में आमने-सामने है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

बता दें कि बेंगलोर की टीम को रविवार को जहां सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 118 रनों से करारी शिकस्त दी थी. वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने राजस्थान को पटखनी दी थी. बता दें कि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने राजस्थान के सामने 176 रनों का आईपीएल के हिसाब से औसत लक्ष्य रखा था. लेकिन मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद यह मैच आठ रनों से हार गई थी.

यह भी पढ़ें- RR vs RCB, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें RR vs RCB के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर

संभावित टीम इस प्रकार है-

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कुल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.

Share Now

\