IPL 2019 Purple Cap: जानें इस साल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की पूरी लिस्ट

आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से शुरू हो चुकी है. 12वें सीजन के खिताब के लिए सभी टीमों में जोर-आजमाइस बढ़ने लगी है. बता दें कि 12वें सीजन में हर टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं और इस टूर्नामेंट के अंत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट के अंत में पर्पल कैप (Purple Cap) से नवाजा जाता है.

पर्पल कैप (Photo Credits: File Photo)

आईपीएल 2019: आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से शुरू हो चुकी है. 12वें सीजन के खिताब के लिए सभी टीमों में जोर-आजमाइस बढ़ने लगी है. बता दें कि 12वें सीजन में हर टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं और इस टूर्नामेंट के अंत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट के अंत में पर्पल कैप (Purple Cap) से नवाजा जाएगा. फिलहाल पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनेगन क्रमशः तीन-तीन विकेट लेकर टॉप पर चल रहे हैं. इस श्रेणी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) और चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दो-दो विकेट लेकर क्रमशः चौथे और पांचवे नंबर पर हैं.

बता दें कि इस सीजन के पहले ही मैच में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को सात विकेट से हराते हुए इस सीजन की शानदार शुरुआत की.

इस साल के पर्पल कैप के लिए कौन-सा खिलाड़ी शीर्ष पर है यहां देखें- 

मेजबान टीम के लिए कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आरसीबी (RCB) के लिए पारी की शुरुआत कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने की.मेहमान टीम 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. चेन्नई के लिए हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए. रविंद्र जडेजा को दो और ड्वेन ब्रावो को एक सफलता हाथ लगी. हरभजन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए.चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया. रायडू के अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरान रैना ने अपनी पारी का 15वां रन लेते ही आईपीएल में सबसे पहले 5 हजार रन पूरे करने का रिकार्ड अपने नाम किया.

 

 

मेजबान टीम के लिए कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आरसीबी (RCB) के लिए पारी की शुरुआत कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने की.

मेहमान टीम 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. चेन्नई के लिए हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए. रविंद्र जडेजा को दो और ड्वेन ब्रावो को एक सफलता हाथ लगी. हरभजन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: कैफ ने अश्विन की खेल भावना पर उठाये सवाल, जोस बटलर को ऐसे किया था आउट; देखें Video

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया. रायडू के अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरान रैना ने अपनी पारी का 15वां रन लेते ही आईपीएल में सबसे पहले 5 हजार रन पूरे करने का रिकार्ड अपने नाम किया.

Share Now

\