IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तानी पारी के लिए महेंद्र सिंह धोनी को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड

मेजबान टीम की जीत में अहम योगदान देने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज धोनी ने मात्र 22 गेदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 50वें मुकाबले में आज चेन्नई (Chennai) के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इस सीजन में जबरदस्त फार्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 80 रनों से हराते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं सफलता प्राप्त कर ली है. मेजबान टीम की जीत में अहम योगदान देने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज धोनी ने मात्र 22 गेदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

इससे पहले आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा था.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: चेन्नई के सामने ढेर हुई दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी, पूरी टीम 99 रन पर हुई ऑल आउट

मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आज मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने 37 गेदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रैना के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 39, शेन वाटसन ने 0, महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 44, रविंद्र जडेजा ने 25 और अंबाती रायडू ने नाबाद 05 रनों की पारी खेली.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम 16.2 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. मेहमान टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 31 गेदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की साहसिक पारी खेली. अय्यर के अलावा दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 19, पृथ्वी शॉ ने 04, ऋषभ पंत ने 05, कोलिन इंग्राम ने 01, अक्षर पटेल ने 09, शेरफेन रदरफोर्ड ने 02, क्रिस मॉरिस ने 0, जे सुचित ने 06, अमित मिश्रा ने 08 और ट्रेंट बोल्ट ने नाबाद 01 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बताई अपनी खराब फॉर्म की वजह, भारतीय टीम से बाहर होने के बाद कुछ सही नहीं हो रहा

मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आज इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः चार और तीन विकेट लिए. इमरान ताहिर ने अपने 3.2 ओवर के स्पेल में जहां बारह रन खर्च किए वहीं जडेजा ने अपने तीन ओवर के स्पेल में नौ रन खर्च किए. इन दोनों गेदबाजों के अलावा दीपक चाहर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिए. वहीं जे सुचित को वॉटसन ने रन आउट किया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\