MI vs CSK, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अहम मुकाबले में आज पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आमने-सामने होंगे.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अहम मुकाबले में आज पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आमने-सामने होंगे. बता दें कि इस सीजन में एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए चेन्नई ने अपने शुरुआती तीनों मैचों में शानदार जीत हासिल की है. वहीं मुंबई को पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली थी. मुंबई के हिस्से इस सीजन में तीन मैचों में सिर्फ एक जीत आई है जबकि उसे दो मैचों में हार मिली है.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम इस सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रही है. पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शानदार पारी खेल न सिर्फ टीम को संकट से निकाला था बल्कि टीम की जीत की नींव भी रखी थी. चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई है. बल्लेबाजी में उसके पास शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाती रायडू जैसे अनुभवी और कभी भी मैच को बदलने वाले खिलाड़ी हैं. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
आज के मैच में धोनी टीम में बदलाव करें ऐसी संभावनाएं कम ही हैं. उनके पास गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो, वाटसन का अनुभव है, तो वहीं स्पिन में जडेजा का खेलना पक्का है. बीते मैच में धोनी ने हरभजन सिंह को बाहर बैठा मिशेल सैंटनर को मौका दिया था.
वहीं, अगर मुंबई की बात की जाए तो उसकी टीम में वो तालमेल नहीं दिखा है जो उसके पास मौजूद है. बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ही कुछ कमाल दिखा पाए हैं जबकि रोहित शर्मा, केरन पोलार्ड का बल्ला खामोश ही रहा है. इस मैच में मुंबई के पास नए खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ की सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस मैच में रोहित लसिथ मलिंगा के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग को मौका दे सकते हैं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें- IPL 2019: बैंगलोर को मिली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करारी हार, ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक
संभावित टीम इस प्रकार है-
चेन्नई सुपर किंग्स: अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.