IPL 2019: क्रुणाल पांड्या ने दी धोनी को मांकडिंग की चेतावनी, अब हो रही है उनकी जग हंसाई, देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 15वें मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 37 रनों से हराते हुए धोनी सेना की इस सीजन में लगातार मिल रही सफलता को रोक दिया है.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 15वें मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 37 रनों से हराते हुए धोनी सेना की इस सीजन में लगातार मिल रही सफलता को रोक दिया है. मुंबई के लिए इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उम्दा प्रदर्शन दिखाया.
इसी बीच मैच का जो सबसे रोमांचक पल रहा वो था क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) द्वारा चेन्नई के कप्तान धोनी (MS Dhoni) को मांकडिंग की चेतावनी देना. जी दरअसल, हुआ कुछ यूं कि चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 14 ओवर की चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या अचानक गेंद डालते-डालते रुक गए. पांड्या को लगा धोनी उनके एक्शन लेने से पहले ही क्रीज से बाहर चले गए हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिप्ले में देखा गया धोनी क्रीज के अंदर थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: बुजुर्ग महिला फैन से मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर आए धोनी, देखें दिल छूने वाला वीडियो
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (IPL 2019) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच में खासा विवाद हो गया था. जी हां इस मैच में अश्विन (R Ashwin) ने जोस बटलर को मांकडिंग आउट (Mankad Out) कर दिया. इस तरह आउट होने के बाद जोस बटलर काफी निराश हुए थे. साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने अश्विन का विरोध तक किया था. लेकिन कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया था.