KKR vs RCB, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें KKR vs RCB के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में आईपीएल के इस सीजन का 35वां मुकाबला आज मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ है.
IPL 2019: कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में आईपीएल के इस सीजन का 35वां मुकाबला आज मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ है. बता दें कि दो बार की चैम्पियन कोलकाता लीग के 12वें सीजन में आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ तालिका में छठे नंबर पर काबिज है. वहीं, दूसरी तरफ बेंगलोर की टीम आठ मैचों में एक जीत और सात हार के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
कोलकाता के लिए शुक्रवार का मैच आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का इस मैच में खेलना तय नहीं माना जा रहा है. टीम के अबतक मैच विजेता खिलाड़ी साबित होते आ रहे रसेल को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी. इससे पहले उन्हें फिरोजशाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में भी हर्षल पटेल (Harshal Patel) की एक गेंद कंधे पर लग गई थी. हालांकि टीम सूत्रों का कहना है कि रसेल की चोट कोई ज्यादा बड़ी चोट नहीं है और वह शुक्रवार को होने वाले मैच में खेल सकते हैं. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने इस सीजन में बेंगलोर के खिलाफ मैच में 13 गेंदों पर 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कोलकाता को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. दूसरी तरफ, विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर अगर आज अपना मैच हारती तो वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी. बेंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए बाकी बचे छह मैचों में से सभी मैच जीतने होंगे. टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा मुश्किल ही लगता है लेकिन अनिश्चितताओं के इस खेल में पहले ही कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.