IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी के सामने फ्लॉप हुए दिल्ली के बल्लेबाज, हैदराबाद को मिला 156 रनों का लक्ष्य
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 30वें मुकाबले में आज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा है.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 30वें मुकाबले में आज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आज कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 45 रनों की शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर के अलावा कॉलिन मुनरो ने 40, पृथ्वी शॉ ने 04, शिखर धवन ने 07, ऋषभ पंत ने 23, क्रिस मोरिस ने 04, अक्षर पटेल ने नाबाद 14, कीमो पॉल ने 07 और कगिसो रबाडा ने नाबाद 02 रनों की पारी खेली.
मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खलील अहमद ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट लिए. खलील अहमद के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने दो, अभिषेक शर्मा और राशिद खान ने एक-एक सफलता प्राप्त किए.