IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आज विशाखपट्नम (Visakhapatnam) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक ओवर शेष रहते ही छ: विकेट से मात देते हुए मैच को जीत लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला अब फाइनल में 12 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है.
इससे पहले आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) द्वारा दिए गए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने सधी हुई शुरुआत की. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 81 रन जोड़े, लेकिन इसी स्कोर पर डु प्लेसिस 50 रन बनाकर आउट हुए. डु प्लेसिस के बाद शेन वॉटसन भी ज्यादा देर टीक नहीं पाए और वो भी 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सुरेश रैना ने 11, अंबाती रायडू ने नाबाद 20, महेंद्र सिंह धोनी ने 09 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 04 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: चेन्नई के गेंदबाजो के सामने जूझते नजर आए दिल्ली के बल्लेबाज, बनाए 147 रन
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ट्रेंट बोल्ट, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.