मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में रविवार का दिन काफी अहम रहा. रविवार को साफ हो गया कि प्लेऑफ में कौन सी चार टीम जाएगी. रविवार को प्लेऑफ के लिए चार टीमों का क्रम स्पष्ट हो गया. 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाली दोनों टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान दोनों ही टीमों ने आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी दो टीम सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अंतिम 4 में जगह नहीं बना सकी.
बता दें कि 14 मैचों में 9 जीत के सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शीर्ष पर है. धोनी की टीम ने भी 9 मैचों में जीत हासिल की मगर उनका रन रेट हैदराबाद से कम है. कोलकाता नाइटराइडर्स के 16 अंक और राजस्थान रॉयल्स 14 अंक है.
प्लेऑफ के क्वालिफायर-1 मुकाबला हैदराबाद और चेन्नई की टीम के बीच खेला जाएगा. एलिमनेटर में तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. क्वालिफायर-1 में जीती हुई टीम सीधे फाइनल में जाएगी और पराजित टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी. इस मैच में जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम से होगा.
प्लेऑफ के मैच:
पहला क्वालिफायर: 22 मई (मुंबई)
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
एलिमिनेटर: 23 मई (कोलकाता)
कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स
दूसरा क्वालिफायर: 25 मई (कोलकाता)
क्वालीफायर-1 की पराजित टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता.
27 मई, फाइनल (मुंबई)
क्वालिफायर-1 और 2 की विजेता टीम