KXIP vs DC IPL Match 2020: शिखर धवन का शतक बेकार, किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 38वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक की बदौलत 164 रन बनाए थे, जबकि पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

किंग्स इलेवन पंजाब व दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits Files)

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल (IPL-13)  के 13वें सीजन के 38वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक की बदौलत 164 रन बनाए थे, जबकि पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 53 रन बनाए. पूरन ने 28 गेंदों का सामना कर छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली.

कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले से 15 रन निकले। दीपक हुड्डा 15 और जेम्स नीशम 10 रनों पर नाबाद लौटे, दिल्ली की ओर से कगीसो रबाडा ने दो विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली.इस जीत के बाद पंजाब की टीम आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली के खाते में 14 अंक हैं और वह अभी भी टॉप पर है। यह मैच जीतने की स्थिति में दिल्ली की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई होती.  इधर, पंजाब ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. यह भी पढ़े: KXIP vs DC IPL Match 2002: दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 165 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, धवन (नाबाद 106, 61 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) के रिकार्ड शतक की बदौलत टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली ने पांच विकेट पर 164 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान धवन ने पहले तो आईपीएल में 5000 रन पूरे किए और फिर लीग के इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। कई बल्लेबाजों ने एक सीजन में दो या उससे अधिक शतक लगाए हैं लेकिन कोई भी लगातार दो शतक नहीं लगा सका है। धवन लीग में पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी भी बने. पंजाब की ओर से शमी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए.

Share Now

Tags

Delhi Capitals IPL 2020 Kings XIPunjab अक्षर पटेल अजिंक्य रहाणे अमित मिश्रा अर्शदीप सिंह आईपीएल आवेश खान इशांत शर्मा इशान पोरेल ऋषभ पंत एनरिच नोर्टजे एलेक्स कैरी कगिसो रबाडा करुण नायर किंग्स इलेवन पंजाब कीमो पॉल कृष्णप्पा गौतम क्रिस गेल क्रिस जोर्डन ग्लेन मैक्सवेल जगदीश सुचित जीत जेम्स नीशम टॉस डेनियल सैम्स तजिंदर सिंह तुषार देशपांडे दर्शन नलकांडे दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान) दीपक हुड्डा दुबई निकोलस पूरन पृथ्वी शॉ मनदीप सिंह मयंक अग्रवाल मार्कस स्टोइनिस मुजीब उर रहमान मुरुगन अश्विन मैच मोहम्मद शमी मोहित शर्मा रवि बिश्नोई रविचंद्रन अश्विन ललित यादव लोकेश राहुल शिखर धवन शिमरोन हेटमायर शेल्डन कोट्रेल संदीप लामिचाने सरफराज खान सिमरन सिंह हरप्रीत बरार हर्षल पटेल हार्डस विलोजेन

संबंधित खबरें

PAK vs SA 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पाकिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 2024, Paarl Weather & Pitch Report: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें पर्ल का मौसम और बोलैंड पार्क की पिच का मिजाज

ZIM vs AFG 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, जिम्बाब्वे को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W, Navi Mumbai Weather & Pitch Report: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश का साया? यहां जानें नवी मुंबई का मौसम और डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच का हाल

\