IND(W) vs WI(W) T20 Series 2019: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए घोषित की टीम
वेस्टइंडीज ने नौ नंवबर से भारत के खिलाफ यहां शुरू होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. मेजबान टीम की कप्तानी स्टेफनी टेलर करेंगी जबकि शकेरा सेलमान की भी टीम में वापसी हुई है.
IND(W) vs WI(W) T20 Series 2019: वेस्टइंडीज ने नौ नंवबर से भारत के खिलाफ यहां शुरू होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. मेजबान टीम की कप्तानी स्टेफनी टेलर करेंगी जबकि शकेरा सेलमान की भी टीम में वापसी हुई है. वेस्टइंडीज महिला टीम की चयनकर्ता एन ब्राउन-जॉन ने कहा, "वनडे सीरीज के बाद टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीद है कि चिनेल हेनरी फिट होंगी, वह चोट के कारण पहले वनडे के बाद नहीं खेल पाई थीं."
जॉन ने कहा, "सेलमान से टीम में अनुभव बढ़ेगा और गेंदबाजी बेहतर होगी. टीम ने T20 में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह सीरीज T20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर बहुत अहम है." सीरीज के पहले दो मैच में नौ और दस नवंबर को सेंट लूसिया में खेले जाएंगे जबकि बाकी के तीन मैच क्रमश: 14, 17 और 20 नंवबर को गयाना में खेले जाएंगे. यह भी पढ़ें- मिताली राज ने T20I क्रिकेट से लिया संन्यास
टीम इस प्रकार है: स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद (उप-कप्तान), आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर, शकेरा सेलमान, हेले मैथ्यूज, शेडियन नेशन, शिनेल हेनरी, स्टैसी-एन किंग, किशोना नाइट, नताशा मैकलीन, शबिका गजनबी, शम्मा कैम्पबेल, शेनेटा ग्रिमंड.