वेस्टइंडीज टेस्ट शृंखला के लिये टीम इंडिया की घोषणा, शिखर हुए बाहर, मयंक और सिराज को मिला मौका
मोहम्मद सिराज व मयंक अग्रवाल (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि घरेलू सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को पहली बार मौका दिया गया है. चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया है. विराट कोहली की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी ही अनुभवी गेंदबाज हैं. धवन ने इंग्लैंड में आठ पारियों में सिर्फ 162 रन बनाये. दूसरी ओर मयंक ने रणजी ट्राफी में आठ मैचों में 1160 रन जोड़े.

मुंबई के पृथ्वी साव टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. इंग्लैंड में आखिरी दो टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे साव को धवन की गैर मौजूदगी में मौका मिल सकता है. इंग्लैंड में एक भी टेस्ट नहीं खेल सके करूण नायर को भी बाहर कर दिया गया .  हनुमा विहारी को उन पर तरजीह दी गई. यह भी पढ़े: यूएन महासभा में बोलीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कहा आतंकवाद को पनाह देता है पाकिस्तान

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा ,‘‘ चयनकर्ताओं ने हालिया कार्यभार को ध्यान में रखकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम देने का फैसला किया है . ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या चोट से उबर नहीं सके हैं लिहाजा उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. यह भी पढ़े: एशिया कप में क्रिकेट के गब्बर ने रच डाला इतिहास, ऐसा करनेवाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनें

पहला टेस्ट चार अक्तूबर से राजकोट में खेला जायेगा. दूसरा टेस्ट 12 अक्तूबर से हैदराबाद में खेला जायेगा. पांच मैचों की वनडे श्रृंखला 21 अक्तूबर से राजकोट में शुरू होगी. इसके बाद चार नवंबर से तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जायेगी.