Yuzvendra Chahal Shares Adorable Picture With Dhanshree Verma: युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोमवार यानि आज अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों ही युवा कपल एक दूसरे के बाहों में बाहें डाले हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने ब्लैक टी-शर्ट पहना हुआ है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोमवार यानि आज अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों ही युवा कपल एक दूसरे के बाहों में बाहें डाले हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने ब्लैक टी-शर्ट पहना हुआ है.
बता दें कि बीते शनिवार को युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी सरेमनी की एक तस्वीर शेयर कर अपनी रोका का खुलासा किया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हम लोगों ने हां कहा, अपने परिवार वालों के बीच.' धनश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. इसके अलावा वह यू-टूयूब पर अपना चैनल चलाती है और कॉरियोग्राफर भी हैं.
यह भी पढ़ें- भाभी कहां हैं माही भाई: जब इंस्टाग्राम पर साक्षी से युजवेंद्र चहल ने धोनी के बारे में पूछा
बात करें युजवेंद्र चहल के बारे में तो वह जल्द ही देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम की तरफ से मैदान में उतरने वाले हैं. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अब तक 84 मैच खेलते हुए 83 इनिंग्स में 100 विकेट चटकाए हैं. चहल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर चार विकेट है. चहल ने पिछले साल आईपीएल में 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए अबतक 52 वनडे मैच खेलते हुए 51 इनिंग्स में 91 सफलता प्राप्त की है. वनडे में चहल ने दो बार चार एवं दो बार पांच सफलता प्राप्त की है. वनडे के अलावा इन्होंने टीम इंडिया के लिए T20 फॉर्मेट में 42 मैच खेलते हुए 42 इनिंग्स में 55 विकेट चटकाए हैं.