IPL: देश के इन 3 युवा खिलाड़ियों ने सबसे कम उम्र में बनाए हैं 1000 रन
इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच अपने चरम पर है. हर साल की तरह से इस साल भी इस लीग में भारतीय युवा खिलाड़ियों का जलवा बरकार है. देश की तरह आईपीएल में भी बने रहना हर एक युवा खिलाड़ी के लिए चुनौती होता है. इस चुनौती को कई होनहार खिलाड़ियों ने ना बस स्वीकार किया है बल्कि अपने बल्ले के धमक से लोगों को खुब प्रभावित भी कर रहे हैं. ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देश के ऐसे तीन युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस लीग में सबसे कम उम्र में 1000 रन के आंकड़ें को छुआ है. उनके नाम इस प्रकार हैं-

ऋषभ पंत (Rishabh Pant):

आईपीएल में सबसे कम उम्र में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत के नाम दर्ज है. पंत ने आईपीएल में अपने 1000 रन के आंकड़ें को महज 20 साल और 218 दिनों में प्राप्त किया था.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आरसीबी की टीम में Kane Richardson की जगह इस किवी तेज गेंदबाज को मिला मौका

बात करें ऋषभ पंत के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 74 मैच खेलते हुए 74 पारियों में 35.9 की एवरेज से 2262 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw):

इस लिस्ट में दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के ही मौजूदा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आता है. उन्होंने आईपीएल में 1000 रन के आंकड़ें को 21 साल 169 दिन में पूरा किया है.

बात करें उनके आईपीएल करिये के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 44 मैच खेलते हुए 44 पारियों में 23.0 की एवरेज से 1013 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम आठ अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IPL: इन खास टीम के खिलाफ इन 4 खिलाड़ियों का जमकर चलता है बल्ला, बनाए हैं 900 से अधिक रन

संजू सैमसन (Sanju Samson):

इस लिस्ट में तीसरा नाम राजस्थान रॉयल्स के युवा कप्तान संजू सैमसन का आता है. सैमसन ने आईपीएल में 1000 रन के आंकड़ें को 21 साल और 183 दिन में हासिल किया था.

बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक 112 मैच खेलते हुए 108 पारियों में 28.6 की एवरेज से 2771 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है.