IPL: विश्व के इन 3 बल्लेबाजों ने आईपीएल के एक सीजन में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चित काल तक के लिए रोक दिया गया है. आईपीएल 2021 के रोके जानें से पहले इस सीजन कुल 29 मैच खेले गए. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. मैच के दौरान कई खिलाड़ियों को मैदान में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया.

इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 9 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां सीजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चित काल तक के लिए रोक दिया गया है. आईपीएल 2021 के रोके जानें से पहले इस सीजन कुल 29 मैच खेले गए. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. मैच के दौरान कई खिलाड़ियों को मैदान में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया. इस दौरान जमकर छक्के-चौकों की बरसात हुई. पंजाब किंग्स के होनहार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीजन जमकर बल्लेबाजी करते हुए सात मैच की सात पारियों में 66.20 की एवरेज से 331 रन बनाए. राहुल के बल्ले से इस दौरान 27 चौके और 16 छक्के भी निकले. राहुल इस सीजन आईपीएल के स्थगित होने के वक्त सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पहले पायदान पर काबिज रहे. बात करें ऐसे तीन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

क्रिस गेल (Chris Gayle):

आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड कैरेबियाई दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने साल 2012 में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कुल 59 छक्के लगाए. इसके अलावा वह साल 2013 में भी सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में टॉप काबिज रहे. उन्होंने इस सीजन कुल 51 छक्के जड़े. वहीं साल 2011 में 44 और साल 2015 में उन्होंने 38 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें- इस भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने Virat Kohli के रवैये के बारे में बताया, कहा- ऐसा नहीं महसूस होता कि उनके सामने खड़ा हूं

आंद्रे रसेल (Andre Russell):

इस लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के ही स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का आता है. रसेल ने साल 2019 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 14 मैच की 13 पारियों में 56.66 की एवरेज से 510 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 52 छक्के और 31 चौके निकले. रसेल इस साल सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज रहे.

विराट कोहली (Virat Kohli):

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2016 काफी शानदार रहा. उन्होंने इस सीजन रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए 16 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 81.08 की एवरेज से 973 रन बनाए. इस दौरान कोहली के बल्ले से 83 चौके 38 छक्के निकले. कोहली इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के साथ-साथ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भी खिलाड़ी रहे.

यह भी पढ़ें- ICC World Test Championship Final 2021: भारत के खिलाफ WTC के फाइनल मुकाबले में इन 11 सस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है किवी टीम

बात करें विराट कोहली के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 199 मैच खेलते हुए 191 पारियों में 38.0 की एवरेज से 6076 रन बनाए हैं. कोहली के नाम आईपीएल में पांच शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में इतने ही मैच की 26 पारियों में चार विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Australia vs India, 4th Test Stats And Record Preview: चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, मेलबर्न टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

Virat Kohli Test Record Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन; के आंकड़ों पर एक नजर

\