नई दिल्ली, 2 अप्रैल: देश की मशहूर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज इस साल नौ अप्रैल से हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने इस बार तेज गेंदबाजों पर काफी पैसा बहाया है. अब देखने वाली बात यह कि आगामी सीजन में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत से ही कई गेंदबाजों ने अपनी तेज गेंदबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया है. ऐसे में बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक किन तीन तेज गेंदबाजों ने सबसे तेज गेंद डाली है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है MI और RCB की टीम
एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje):
इस लिस्ट में पहला नाम दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे का आता है. नॉर्टजे ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज गेंद डाली थी.
बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 16 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 23.3 की एवरेज से 22 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन खर्च कर तीन विकेट हैं.
यह भी पढ़ें- IPL: एबी डिविलियर्स ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
डेल स्टेन (Dale Steyn):
इस लिस्ट में अफ्रीका के ही दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम दूसरे स्थान पर आता है. स्टेन ने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) के लिए खेलते हुए करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी.
स्टेन ने आईपीएल में 95 मैच खेलते हुए 95 पारियों में 25.9 की एवरेज से 97 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन आठ रन खर्च कर तीन विकेट है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: जोश हेजलवुड की जगह ये 3 स्टार तेज गेंदबाज CSK की टीम में हो सकते हैं शामिल
कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada):
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम अफ्रीका के 25 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का आता है. रबाडा ने आईपीएल 2019 में 154 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद डाली थी.
बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 35 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 18.1 की एवरेज से 61 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है.