नई दिल्ली, 16 अप्रैल: देश में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की धूम मची हुई है. इस सीजन के शुरूआती मुकाबलों में ही भारतीय खिलाड़ियों द्वारा जमकर रनों की बरसात करते हुए देखा गया है. केरल के 26 वर्षीय युवा कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) ने इस सीजन बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 119 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. सैमसन की इस उम्दा पारी को देख क्रिकेट जगत में उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है. ऐसे में बात करें आईपीएल के ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने बतौर कप्तान इस लीग में शतक लगाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist):
इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का आता है. गिलक्रिस्ट ने बतौर कप्तान साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) के लिए शतक लगाया था. उन्होंने इस मुकाबले में 55 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें- RR vs DC 7th IPL Match 2021: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की हार में ये रहे प्रमुख कारण
बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 80 मैच खेलते हुए 80 पारियों में 27.2 की एवरेज से 2069 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2011 में बतौर कप्तान दिल्ली डेयरडेविल्स (मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने इस मुकाबले में 119 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. सहवाग ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 56 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और छह छक्के लगाए.
बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में 104 मैच खेलते हुए 104 पारियों में 27.6 की एवरेज से 2728 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है.
केएल राहुल (KL Rahul):
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम मौजूदा भारतीय होनहार खिलाड़ी केएल राहुल का आता है. राहुल ने पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में नाबाद 132 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. राहुल ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 14 चौके एवं सात छक्के लगाए.
बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक इस टूर्नामेंट में 82 मैच खेलते हुए 73 पारियों में 45.6 की एवरेज से 2738 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है.
संजु सैमसन (Sanju Samson):
इस लिस्ट में चौथा नाम राजस्थान रॉयल्स के युवा कप्तान संजु सैमसन का आता है. सैमसन ने आईपीएल 2021 के अपने पहले मुकाबले में ही राजस्थान की अगुवाई करते हुए 119 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. सैमसन ने अपनी इस उम्दा पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और सात छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: चोटिल Ben Stokes की जगह राजस्थान रॉयल्स की टीम में इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि संजु सैमसन ने अबतक आईपीएल में 109 मैच खेलते हुए 105 पारियों में 28.5 की एवरेज से 2707 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है. सैमसन ने दो शतक बतौर खिलाड़ी एवं एक शतक बतौर कप्तान लगाए हैं.