IPL 2021 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भयावह सपना, लेकिन इन तीन स्टार बल्लेबाजों का रहा जलवा

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लीग मैचों का समापन हो चूका है. इस सीजन लीग मुकाबलों में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम का वर्चस्व रहा. डीसी ने इस साल लीग मुकाबलों में कुल 10 मैच जीते. इसके विपरीत सनराइजर्स हैदराबाद का सफर इस साल किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा.

सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: IANS)

अबू धाबी, 9 अक्टूबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के लीग मैचों का समापन हो चूका है. इस सीजन लीग मुकाबलों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का वर्चस्व रहा. डीसी ने इस साल लीग मुकाबलों में कुल 10 मैच जीते. इसके विपरीत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सफर इस साल किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा. एसआरएच की टीम को इस साल महज तीन जीत ही नसीब हुई. इसके अलावा टीम को 11 मुकाबलों में शिकस्त खानी पड़ी. लीग मैचों के समाप्त होने के बाद एसआरएच की टीम अंकतालिका में महज छह अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर रही. टीम का प्रदर्शन आईपीएल के 14वें सीजन में भरसक बुरा रहा, लेकिन टीम के कुछ खिलाडियों ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से लोगों का दिल अपनी तरफ आकर्षित किया. ऐसे में बात करें एसआरएच के लिए इस सीजन किन तीन बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

मनीष पांडे (Manish Pandey):

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मनीष पांडे हैदराबाद के लिए इस साल सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने आईपीएल 2021 में एसआरएच के लिए कुल आठ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 48.66 की एवरेज से 292 रन बनाए. पांडे के बल्ले से इस दौरान तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली. आईपीएल 2021 में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 69 रन रहा. पांडे ने यह उम्दा पारी मुंबई के खिलाफ खेली.

यह भी पढ़ें- Aus(W) vs Ind(W) 2nd T20I 2021: शिखा पांडे की खतरनाक इन-स्विंग गेंद पर बोल्ड हुईं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित

केन विलियमसन (Kane Williamson):

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 में दूसरे सर्वोच्च स्कोरर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन रहे. उन्होंने इस सीजन एसआरएच के लिए कुल 10 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 44.33 की एवरेज से 266 रन बनाए. विलियमसन के बल्ले से इस साल कुल दो अर्धशतकीय पारियां निकली. आईपीएल 2021 में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 66 रन रहा.

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow):

मनीष पांडे और केन विलियमसन के अलावा हैदराबाद के लिए इस साल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे. वह आईपीएल 2021 के पहले चरण में कुल सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 41.33 की एवरेज से 248 रन बनाने में कामयब रहे. जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से इस सीजन कुल दो अर्धशतकीय पारियां निकली.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, DC vs CSK 1st Qualifier Match: गौतम गंभीर का सीएसके की टीम को सुझाव, रैना की जगह इस स्टार खिलाड़ी को मिलना चाहिए प्लेइंग इलेवन में मौका

बता दें जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में व्यक्तिगत कारणों की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए. बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 28 मैच खेलते हुए 28 पारियों में 41.5 की एवरेज से 1038 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

\