IPL 2021: RCB से बाहर होते ही चमके Shivam Dube, लगाए 10 छक्के, पढ़ें पूरी खबर
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चूकी हैं. खबरों की माने तो अगले माह 18 फरवरी को आईपीएल के लिए एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा सकता है. ऑक्शन से पहले हाल ही में सभी टीमों ने अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए पिछले सीजन फ्लॉप रहने वाले कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चूकी हैं. खबरों की माने तो अगले माह 18 फरवरी को आईपीएल के लिए एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा सकता है. ऑक्शन से पहले हाल ही में सभी टीमों ने अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए पिछले सीजन फ्लॉप रहने वाले कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. सर्वाधिक खिलाड़ियों को रिलीज करने के मामले में सबसे पहला नाम विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का आता है. बैंगलौर ने कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज किए हैं.
टीम द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच समेत गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन और इसुरू उडाना का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: विश्व के इन 3 महान खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में मिस करेंगे क्रिकेट फैंस
इन खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम भारतीय टीम के लिए खेल चुके स्टार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) का भी है. बता दें कि दुबे का पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं गुजरा था.
बता दें कि शिवम दुबे ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है. ऐसे में आरसीबी द्वारा उन्हें रिलीज करना काफी जोखिम भरा फैसला हो सकता है. दुबे ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 161 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल में खत्म नहीं हुआ है Glenn Maxwell का क्रेज, इन 3 टीमों के बीच उनके लिए हो सकता है घमासान
इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 40.25 और उनका स्ट्राइक रेट तकरीबन 140 का रहा. दुबे ने टूर्नामेंट में 10 छक्के और 10 चौके भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरते हुए पांच मैचों की तीन पारियों में तीन विकेट झटके.