IPL 2021 के दूसरे चरण के लिए कमेंट्री टीम का हुआ ऐलान, ये दिग्गज अपनी आवाजों से बांधेंगे समां

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी मुकाबलों के लिए सभी टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने दूसरे फेज के लिए कमेंटेटर्स की भी लिस्ट जारी कर दी है. आगामी मैचों में हिंदी भाषा के लिए कुल नौ कमेंटेटरों को शामिल किया गया, वहीं अंग्रेजी भाषा के लिए 14 कमेंटेटरों को मौका मिला है.

इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 12 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी मुकाबलों के लिए सभी टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने दूसरे फेज के लिए कमेंटेटर्स की भी लिस्ट जारी कर दी है. आगामी मैचों में हिंदी भाषा के लिए कुल नौ कमेंटेटरों को शामिल किया गया, वहीं अंग्रेजी भाषा के लिए 14 कमेंटेटरों को मौका मिला है.

हिंदी भाषा के लिए जिन कमेंटेटर्स को शामिल किया गया है उनमें आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू और सुरेन सुंदरम का नाम शामिल है, जबकि अंग्रेजी भाषा के लिए हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, एल शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासपुग्ता, अंजुम चोपड़ा, केविन पीटरसन, इयान बिशप, मैथ्यू हेडन, एलन विकलिंस, डैनी मॉरिसन, साइमन डूल, पौमी म्बांग्वा और निकोलस नाइट को चुना गया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: सीएसके के लिए गुड न्यूज, रविंद्र जडेजा और मोईन अली समेत ये स्टार खिलाड़ी पहुंचे दुबई

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. दूसरे चरण में 27 दिनों के अंदर कुल 31 मैच खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आगामी मैचों के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की कुल तीन मैदानों को चुना है.

इसमें दुबई (Dubai) स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium), अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) और शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: ये धुरंधर बल्लेबाज तोड़ सकते है क्रिस गेल का अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

बता दें आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मुकाबला पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस और तीन बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान इस रोमांचक मुकाबले में टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे उतरेंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 07:30 बजे से किया जाएगा.

मुंबई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में साल 2013 में पहली बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. इसके पश्चात् वह साल 2015, साल 2017, साल 2019 और साल 2020 में अपनी टीम को खिताब तक ले गए.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इन दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल की एक पारी में लगाए है सबसे ज़्यादा छक्के, यहां देखें पूरी लिस्ट

वहीं चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई में अबतक तीन बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही है. सीएसके ने साल 2010, साल 2011 और साल 2018 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है.

Share Now

Tags

-Dubai abu dhabi BCCI Board of Control for Cricket in India dhoni Dubai International Cricket Stadium indian premier league Indian Premier League 2021 IPL IPL 2021 mahendra singh dhoni Rohit Sharma Sharjah Sharjah Cricket Stadium Sheikh Zayed Cricket Stadium Star Sports UAE United Arab Emirates अंजुम चोपड़ा अबू धाबी आईपीएल आईपीएल 2021 आकाश चोपड़ा इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2021 इयान बिशप इरफान पठान एल शिवरामाकृष्णन एलन विकलिंस किरण मोरे केविन पीटरसन गौतम गंभीर जतिन सप्रू डैनी मॉरिसन तान्या पुरोहित दीप दासपुग्ता दुबई दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धोनी निकोलस नाइट निखिल चोपड़ा पार्थिव पटेल पौमी म्बांग्वा भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड महेंद्र सिंह धोनी मुरली कार्तिक मैथ्यू हेडन रोहित शर्मा शारजाह शारजाह क्रिकेट स्टेडियम शेख जायद क्रिकेट स्‍टेडियम संयुक्त अरब अमीरात साइमन डूल सुनील गावस्कर सुरेन सुंदरम स्टार स्पोर्ट्स हर्षा भोगले

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Sachin-Dhoni Celebrates Christmas: सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने परिवार के साथ मनाया क्रिसमस, देखें खूबसूरत VIDEO

\