IPL 2020: ये रही आईपीएल 2020 में 500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन अब अपने आखिरी चरण में चल रहा है. आठ नवंबर यानि कल इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगी. बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो कुछ खिलाड़ियों ने अपनी बल्ले की चमक से लोगों को काफी प्रभावित किया है. ऐसे में बात करें आईपीएल के इस सीजन में किन खिलाड़ियों ने अबतक 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं-

केएल राहुल (K. L. Rahul):

आईपीएल 2020 में 500 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में सबसे पहला नाम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान केएल राहुल का आता है. राहुल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैच की 14 पारियों में 55.83 की एवरेज से कुल 670 रन बनाए. राहुल के बल्ले से इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक भी निकले. आईपीएल 2020 में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बंगलौर के खिलाफ खेली गई 132 रन की नाबाद शतकीय पारी रही.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल इतिहास में पहली बार फ्री हिट गेंद पर रन आउट हुआ खिलाड़ी, देखें वीडियो

डेविड वॉर्नर (David Warner):

इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आता है. वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अबतक कुल 15 मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 42.00 की एवरेज से 546 रन बनाए हैं. इस सीजन में वॉर्नर के बल्ले से अबतक चार अर्धशतक भी निकल चुके हैं. इस सीजन में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 85 रन है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan):

इस लिस्ट में तीसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का आता है. धवन ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए 15 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 525 रन बनाए हैं. धवन के बल्ले से अबतक आईपीएल 2020 में तीन अर्धशतक और दो शतक निकल चुके हैं. इस सीजन में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 106 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: इन 3 स्टार बल्लेबाजों के बल्ले से नहीं निकला सिक्स, पहला नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

इन खिलाड़ियों के अलावा मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (483), क्विंटन डी कॉक (483), सूर्यकुमार यादव (461), और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (433) भी इस रेस में शामिल हैं. जो इस सीजन में 500 रन के आंकड़े को छू सकते हैं.