Indian Cricket Team Upcomig Matches: साल 2024 के मार्च तक इन टीमों के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां देखें तीन महीने का पूरा शेड्यूल

साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2 दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें केपटाउन (Cape Twon) के मैदान पर भिड़ेंगी. इस तरह टीम इंडिया अपने नए साल की शानदार शुरूआत करने के लिए मैदान में उतरेगी. इसके बाद टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ सीरीज खेलेगी.

टीम इंडिया और अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 14 जनवरी को ग्वालियर में होगा. Year Ender 2023: इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मचाया कोहराम, सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले टॉप-3 बल्लेबाज बने

वहीं, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाना है. अफगानिस्तान सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.

इंग्लैंड का भारत दौरा-

पहला टेस्ट (हैदराबद)- 25 जनवरी

दूसरा टेस्ट (वाइजैग)- 2 फरवरी

तीसरा टेस्ट (राजकोट)- 15 फरवरी

चौथा टेस्ट (रांची)- 23 फरवरी

पांचवां टेस्ट (धर्मशाला)- 7 मार्च

टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद आईपीएल 2024 खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. हालांकि, आईपीएल से संबंधित कोई अधिकारिक तारीख अब तक सामने नहीं आई है.

टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी, क्योंकि केवल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर यह टेस्ट मैच खेला गया था.

Share Now

\