Indian Captain In ODI: वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में 35 मैचों में कप्तानी के बाद कैसा है भारतीय कप्तानों का रिकार्ड, देखें टॉप 5 की लिस्ट
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.
मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरी हैं.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs PAK, World Cup 2023: महज इतने रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बन जाएंगे दूसरे भारतीय बल्लेबाज
इस बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है. वैसे तो रोहित शर्मा के पास अनुभव की कमी नहीं है. लेकिन वनडे में अब तक रोहित शर्मा महज 35 मैचों में ही कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में फैंस को ये जानना जरुरी हैं कि टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने वाले दिग्गजों ने जब पहले 35 मैचों में कप्तानी की थी, जब उनके आंकड़े कैसे थे. इसमें रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, कपिल देव और सौरव गांगुली के दिग्गज भी शामिल हैं.
विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जब अपने पहले 35 वनडे मैचों में कप्तानी की थी, जब उसमें से 27 मुकाबले विराट कोहली ने अपने नाम किए थे. हालांकि विराट कोहली ने कुल 95 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान संभाली और उसमें से 65 मैच जीतने में कामयाब रहे, वहीं 27 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब तक 35 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 25 में जीत दर्ज की है, वहीं नौ वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा साल 2018 और साल 2023 में एशिया कप के खिताब पर कब्जा करने में कामयाब रहे हैं.
राहुल द्रविड़: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने जब पहले 35 वनडे मैचों में कप्तानी की थी, तब उनके नाम 21 जीत दर्ज थीं. राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान 79 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 42 में जीत और 33 में हार का मुंह देखना पड़ा था.
एमएस धोनी: टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने जब पहले 35 वनडे मैचों में कप्तानी की थी तो उसमें से केवल 19 ही मुकाबलों में टीम को जीत दिला पाए थे. वैसे एमएस धोनी ने 200 एक वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी की और उसमें से 110 जीतने में कामयाब रहे और 74 में हार का सामना करना पड़ा.
कपिल देव: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने जब शुरुआती 35 वनडे मैचों में कप्तानी की थी, तो उसमें से 18 वनडे मुकाबले जीत पाए थे. कपिल देव के नाम कुल मिलाकर 74 मैचों में कप्तानी करने की जिम्मेदारी रही. इसमें से कपिल देव ने 39 जीते और 33 में हार मिली थीं.
सौरव गांगुली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जब पहले 35 मैचों में कप्तानी की थी, तो उसमें से 18 वनडे मुकाबलों में टीम को जीत दिलाए थे. सौरव गांगुली ने कुल मिलाकर 146 मैचों में कप्तानी की और उसमें से 76 में जीत दर्ज की, वहीं 65 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.